संभल, सितम्बर 24 -- कृषि क्षेत्र से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े और जानलेवा हमले का मामला सामने आया है, जिसमें एक किसान ने स्थानीय कोल्ड स्टोर स्वामी और भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के भाई कपिल सिंघल और एक अन्य पर 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी और हत्या की कोशिश का आरोप लगाया है। पीड़ित किसान मोहम्मद आसिफ उर्फ आसिम, निवासी मोहल्ला मियां सराय ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई कि वर्ष 2021 में किसान ने अपने और अन्य किसानों के हजारों कट्टे आलू गौरी कोल्ड स्टोर, ग्राम बिछौली में विनोद अग्रवाल एण्ड सन्स के नाम पर जमा किए थे। कोल्ड स्टोर स्वामी विकास अग्रवाल ने यह जिम्मेदारी ली थी कि भुगतान न होने की स्थिति में सारा माल किसानों को वापस कर दिया जाएगा। जब विनोद अग्रवाल ने भुगतान नहीं किया, तो नियमानुसार सभी दस्तावेजों व ल...