प्रयागराज, जुलाई 5 -- उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में स्टेशन परिसर की तस्वीर बदलने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे स्टेशनों पर अब स्टेनलेस स्टील की आधुनिक बेंच लगाई जा रही हैं। पहले चरण में मंडल के 85 स्टेशनों को चुना गया है, जहां यह बदलाव दिखेगा। इनमें से 55 स्टेशनों पर बेंच बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया है, जबकि शेष 30 स्टेशनों पर जल्द ही यह काम पूरा होगा। जसरा, इरादतगंज, चुनार, सोनभद्र, जिवनाथपुर, अहरौरा रोड व डगमगपुर जैसे स्टेशनों पर नई बेंच लगाई जा चुकी हैं। पुराने फर्नीचर को फिलहाल पूरी तरह नहीं हटाया जाएगा, लेकिन टूटी या खराब बेंच को प्राथमिकता के आधार पर बदला जा रहा है। यही योजना झांसी और आगरा मंडल में भी लागू की जा रही है। सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला ने बताया कि स्टेनलेस स्टील की बेंचें यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक और ...