नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- इंसान को क्या चाहिए... रोटी, कपड़ा और मकान। कहते हैं कि अगर ये तीनों मिल जाएं तो जैसे ईश्वर मिल गया। लेकिन आज की तारीख में लाखों लोग ऐसे हैं जिनके पास ये तीनों नहीं हैं, कईयों के पास एक या दो ही हैं, और बहुतों के पास तो एक भी नहीं। यानी रोटी, कपड़ा, मकान की तलाश में आज भी हर इंसान भटक रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़की अपना किराए का घर दिखा रही है। घर देखते ही लोग सवाल करने लगे कि क्या सचमुच इस धरती पर रहने की जगह खत्म हो गई है? दरअसल, वीडियो में जो कमरा दिखाया जा रहा है, उसे देखकर लगता है कि धरती पर सच में जगह नहीं बची। अगर जगह होती तो क्या कोई इंसान पैकेट जैसे कमरे में रहने को मजबूर होता? लड़की बताती है कि उसने महज 1 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 85 रुपये प्रति माह के क...