नई दिल्ली, फरवरी 17 -- हाल में शेयर बाजार में उतरी कंपनी फैबटेक टेक्नोलॉजीज में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर सोमवार को 2 पर्सेंट की तेजी के साथ 308.80 रुपये पर बंद हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 85 रुपये था। इश्यू प्राइस के मुकाबले फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर दो महीने से भी कम में 260 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 341.80 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 161.50 रुपये है। पहले ही दिन हुआ था 99% से ज्यादा का फायदाफैबटेक टेक्नोलॉजीज का आईपीओ दांव लगाने के लिए 3 जनवरी 2025 को खुला था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7 जनवरी 2025 तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 85 रुपये था। फैबटेक टेक्नोलॉजीज के शेयर 10 जनवरी 2025 को ...