गंगापार, दिसम्बर 5 -- मतदाता विशेष पुनरीक्षण कार्य को समय से निबटाने के लिए स्थानीय प्रशासन बीएलओ सहित अन्य संबधित कर्मचारियों के साथ पूरी तरह जुट गए हैं। एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव ने गुरुवार की देर शाम नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल सहित अन्य संबधित अधिकारियों के साथ तहसील कार्यालय पर बैठक कर सुपरवाजर व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से कहा कि वह अपना संपूर्ण जोर इस कार्य में लगा दे, अन्यथा कि स्थिति में दिक्कतें हो सकती हैं। बता दें कि दो सप्ताह से एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव, एसडीएम तपन मिश्र, प्रभारी तहसीलदार यमुना प्रसाद बर्मा, नायब तहसीलदार नंद लाल, नायब तहसीलदार लालतारा, राम अवध शाह सहित अन्य अधिकारियों के साथ लखनपुर गांव स्थित सिंचाई डाक बंगले पर संपूर्ण कार्य छोड़ दिन भर सुपरवाजर बी एल ओ से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। नायब तहसी...