नोएडा, नवम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। बिसरख कोतवाली पुलिस ने जीएसटी रिफंड प्रक्रिया में संगठित तरीके से कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस मामले में सोमवार की सुबह दो आरोपियों को पतवाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार किया। उन पर 85 फर्जी फर्म के माध्यम से सरकार को 51 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह फर्जी केवाईसी दस्तावेज तैयार करते थे। इसके बाद फर्जी फर्म का पंजीकरण कराते थे और उन्हीं फर्म के नाम पर बैंक खाते खुलवाते थे। इन खातों का उपयोग इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) रिफंड के जरिए अवैध धन अर्जित करने के लिए किया जाता था। गिरोह पिछले पांच वर्षों से जाली दस्तावेजों के आधार पर अनेक फर्जी फर्म का संचालन कर रहा था।...