सीतामढ़ी, नवम्बर 11 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी पूरी तरह तैयार हैं लोकतंत्र के महायज्ञ के लिए। आज जिले की आठ विधानसभा सीटों पर 24 लाख 61 हजार 901 मतदाता 85 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होने वाले मतदान के लिए जिले भर में 2758 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, जबकि संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरें की निगरानी होंगे और मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता का ध्यान में रखकर लाइव बेवकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। ताकि, कंट्रोल रूम से मतदान केन्द्रों की सतत निगरानी की जा सके। स्वच्छ, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उक्त बातें सोमवार को कलेक्ट्रेट के विमर्श कक्ष में आयोजित सं...