मधुबनी, जनवरी 9 -- लदनियां,निज संवाददाता। सरकार के निर्देशानुसार सभी पंचायतों में शिविर आयोजित कर एफआर व केवाईसी का कार्य किया गया। शुक्रवार को अंतिम दिन महथा, पथराही, सिधपा, बेलाही, एकहरी सहित सभी पंचायतों में विशेष शिविर लगा, जिसमें राजस्व कर्मचारी व डाटा एंट्री ऑपरेटर के द्वारा उन किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिनके नाम से जमाबंदी कायम है। शिविर के अंतिम दिन शुक्रवार को लोगों की भीड़ देखी गई। बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि सभी योजनाओं को लाभ किसानों को मिले इसलिए फार्मर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में फार्मर रजिस्ट्रेशन व पीएम किसान सम्मान निधि के लाभुकों का केवाईसी किया जाना है। आगामी 18 से 21 जनवरी तक कैंप के दूसरे चरण का आयोजन किया जाएगा। बीएओ आदित्य कुमार ने प्रखंड में 17932 किसानों को पूर्व से कृ...