हरिद्वार। सागर जोशी, मई 17 -- हरिद्वार के रोड़ीबेल वाला क्षेत्र से लापता हुई चार साल की बच्ची को शहर कोतवाली पुलिस की 85 पुलिसकर्मियों की फौज भी तलाश नहीं कर पाई। सूचना देने के बाद 15 घंटे बाद आखिरकार पिता को ही बेटी का शव मिला। इसके बाद पिता अपने ही हाथ में बच्ची का शव लेकर शहर कोतवाली पहुंच गया। पुलिस दावा कर रही है कि बच्ची की तलाश की जा रही थी, लेकिन पिता ने ही शव खोजा। बताया जा रहा है कि बच्ची का शव हल्का जला हुआ था। दरअसल बच्ची बीते मंगलवार को ही लापता हो गई थी। लेकिन परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को गुरुवार की शाम पांच बजे दे दी थी। बुधवार तक दंपति सोच रहा था कि उनकी नन्ही परी को सूरज अपने साथ सहारनपुर ले गया होगा, लेकिन जब सूरज गुरुवार की शाम तक नहीं आया तो परिजनों की सांसें अटक गई। उन्होंने रोडीबेल वाला चौकी पहुंचकर पुलिस को जानकार...