फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 10 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। गंगा नदी रौद्र रूप की ओर बढ़ रही हैं। 85 गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं। चार दर्जन से अधिक संपर्क मार्गो पर पानी तेज बहाव के साथ चल रहा है। बदायूं रोड पर आवागमन बंद कर दिया गया है। चौरा रोड पर पुलिस निगरानी कर रही हे। जिस तेजी के साथ पानी बढ़ रहा है उससे निचले इलाके में ग्रामीणों की घबराहट बढ़ी हुयी है। रविवार को गंगा नदी का जलस्तर 137.25 पर पहुंच गया जो खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन ने बताया कि बंाधों से अभी और पानी छोड़ा गया है। जल्द ही पानी में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि रामगंगा नदी का भी जलस्तर बढ़ रहा है लेकिन अभी रामगंगा खतरे के निशान से काफी दूर हैं। इस समय रामगंगा में 136.25 पानी चल रहा है। जबकि खतरे का ि नशान 137.10 है। जलस्तर पर नजर रखी जा...