लंदन, अगस्त 27 -- ब्रिटेन में एक निजी जांच ने देश के 85 स्थानीय प्राधिकरणों में बाल यौन शोषण के मामलों का खुलासा किया है। जांच को निर्दलीय सांसद रुपर्ट लोव ने शुरू किया था और इसे 'रेप गैंग इन्क्वायरी' के नाम से जाना जाता है। इस जांच ने ऐतिहासिक और वर्तमान मामलों को उजागर किया है। जांच के अनुसार, मुख्य रूप से पाकिस्तानी मूल के पुरुषों द्वारा संचालित इन गिरोहों ने लंबे समय तक नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाया और इस मामले में सार्वजनिक संस्थानों की घोर लापरवाही सामने आई है। रुपर्ट लोव पहले रिफॉर्म यूके के सांसद थे और अब स्वतंत्र सांसद के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि उनकी जांच में 85 स्थानीय क्षेत्रों में गिरोह आधारित बाल यौन शोषण के मामले पाए गए हैं, जिनमें कुछ माम...