मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद। श्रमिकों की बेटियों के शादी अनुदान योजना में मुरादाबाद प्रदेश में टॉप फाइव में रहा। अप्रैल से लेकर सितंबर तक के आंकड़ों में मुरादाबाद से 843 को आर्थिक सहायता मिली है। इस अवधि में 518 आवेदन निरस्त भी हुए। इस योजना में प्रदेश के आंकड़ों में बरेली, सहारनपुर, मेरठ के अलावा मुरादाबाद और अमरोहा टॉप फाइव में शामिल हैं। सरकार कई तरह की शादी अनुदान योजना चलाती है इसमें एक योजना पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों के विवाह के अनुदान की भी है। सीएम डैशबोर्ड में इस योजना में सितंबर माह में मुरादाबाद टॉप फाइव में रहा है। अप्रैल से लेकर सितंबर तक इस योजना में 1984 आवेदन कुल हुए। जिसमें 518 आवेदन निरस्त भी किए गए इसके अलावा 843 लोगों को इस अनुदान का लाभ मिला। यूं तो सामूहिक विवाह योजना में भी आर्थिक सहायता दी जाती है ब्लाक स्तर...