जहानाबाद, जून 13 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित सभी 06 पेंशन योजनाओं के पेंशनधारियों को माह मई 2025 के पेंशन की राशि को डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। पटना में आयोजित कार्यक्रम का विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण अरवल समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, अपर समाहत्र्ता, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं सामाजिक सुरक्षा के पेंशनधारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित लाभार्थियों के बीच सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन का 28 जून तक जीवन प्रमाणीकरण कराने हेतु अनुरोध किया गया ता...