हरदोई, जनवरी 20 -- हरदोई। धान खरीद अंतिम चरण में है, अब तक धान खरीद लगभग लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी है। निर्धारित दो लाख 33 हजार मीट्रिक टन के सापेक्ष अब तक एक लाख 96 हजार 563 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है, जो कुल लक्ष्य का 84.362 प्रतिशत है। खरीद की प्रगति को देखते हुए प्रशासन ने कम खरीद वाले क्रय केंद्रों को बंद करने का निर्णय लिया है। डिप्टी आरएमओ निहारिका ने बताया कि धान खरीद लक्ष्य के काफी करीब पहुंच जाने के कारण सर्वाधिक कम खरीद वाले 21 क्रय केंद्रों को बंद कर दिया गया है। इनमें पीसीएफ के सात, पीसूयू के सात, यूपीएसएस के छह तथा मंडी समिति का एक क्रय केंद्र शामिल है। इसके अलावा जिन क्रय केंद्रों पर दो-दो तौल मशीनें लगी थीं, वहां क्षमता आधी करते हुए एक-एक तौल मशीन हटा दी गई है। इससे शेष केंद्रों पर कार्य का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित क...