कानपुर, अक्टूबर 9 -- कानपुर। स्काउट भवन में स्काउटिंग कैंप का समापन सर्वधर्म प्रार्थना और दीक्षा संस्कार संग गुरुवार को हो गया। प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार के निर्देशन में और जिला मुख्यायुक्त दीक्षा जैन के नेतृत्व में आयोजित इस कैंप में 84 शिक्षकों ने स्काउटिंग की ट्रेनिंग ली। यह शिक्षक अब स्कूलों में जाकर बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। समापन समारोह में शशि कुमार शर्मा, किरण शर्मा, डॉ सुनील कुमार सिंह और मनीष कुमार सहित कई अन्य प्रशिक्षकों ने अपनी भूमिका निभाई। सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मयंक शर्मा ने प्रशिक्षकों का सम्मान किया और जिला सचिव सर्वेश तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...