सीवान, अगस्त 14 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के एनएच 227 ए पर माघर बाजार के समीप मंगलवार की शाम पुलिस ने एक शराब तस्कर को 84 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर मीरा टोला सोंधानी गांव का सद्दाम मियां बताया गया है। वह बाइक पर शराब लादकर बेंचने के लिए ले जा रहा था। माघर क्षेत्र में पुलिस बलों के साथ गश्ती कर रहे एएसआई चन्द्रशेखर पाल ने शक के आधार पर एक बाइक चालक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से 84 लीटर शराब बरामद की गई। इसमें 80 लीटर देसी शराब तथा 180 मिलीलीटर का 23 पीस ऑफिसर च्वाइस शराब बरामद की गई। बरामद अंग्रेजी शराब की मात्रा 4 लीटर 140 एमएल है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर की बाइक भी जब्त कर लिया है। इस मामले में शराब तस्कर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...