पटना, अगस्त 19 -- बिहार के करीब 84 लाख प्रधानमंत्री जनधन योजना लाभुकों को 30 सितंबर तक अपने बैंक खाते का पुन: सत्यापन (केवाईसी) कराना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं कराने पर उनके बैंक खाते बंद हो जाएंगे। भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग के आह्वान पर राज्यभर की सभी 8053 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बैंकों के माध्यम से दी जाने वाली बैंकिंग, बीमा, पेंशन व अन्य सुविधाओं से भी लोगों को जोड़ा जा रहा है। मंगलवार को राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति बिहार के संयोजक भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक जुलाई से 30 सितंबर तक विशेष वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पीएम जनधन बैंक खाता खोलने के साथ पीएम जीवन ज्योति बीमा ...