एटा, जून 13 -- गांव किनोडी खैराबाद में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक कुमारी निशा शास्त्री ने भगवान श्रीराम के जन्म का प्रसंग सुनाया। कथा के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान राम के बाल रूप की मनोहारी झांकी का दर्शन किए। कथावाचक ने बताया कि कैसे राजा दशरथ और माता कौशल्या की तपस्या और आराधना के फलस्वरूप भगवान श्रीराम ने अयोध्या में जन्म लिया। कथा में भगवान राम के जीवन के कई महत्वपूर्ण प्रसंगों को भी श्रोताओं के समक्ष रखा गया। कलयुग में भागवत की कथा सुनने मात्र से हर प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है इस अवसर पर राकेश कुमारी, रीना कुमारी, अखिलेश कुमारी, बबिता, सुखरानी सहित हजारों की संख्याओं में लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...