धनबाद, मई 23 -- धनबाद, वरीय संवाददाता मिशन वात्सल योजना के अंतर्गत प्रायोजन एवं पालन पोषण देखरेख अनुमोदन समिति की बैठक गुरुवार को डीसी ऑफिस में हुई। इस दौरान कुल 84 बच्चों को वात्सल्य योजना का लाभ देने पर सहमति बनी। बैठक की अध्यक्षता डीडीसी सादात अनवर ने की। उन्होंने कहा कि स्पॉन्सरशिप योजना का लक्ष्य प्रयोजन सहायता से बच्चों को उनके जैविक परिवार से अलग होने से रोकना है। इसका उद्देश्य ऐसे बच्चों को स्पॉन्सरशिप के माध्यम से उनके जैविक परिवार में भेज कर पुनर्वासित करने में सहायता करना है। योजना के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे जिनके परिवार की कुल वार्षिक आय 72 हजार से ज्यादा नहीं हो, उन्हें लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत प्रत्येक माह चार हजार रुपए की राशि अधिकतम तीन वर्ष तक देने का प्रावधान है। सर्वसम्मति से 84 आवेदनों को लाभ प्रदान कर...