रांची, नवम्बर 8 -- रांची। अरगोड़ा थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ हरमू मैदान से दो आरोपियों को 84 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। इनमें अरगोड़ा का अभिषेक चौहान और सूरज सिंह शामिल है। सिटी एसपी को हरमू मैदान में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद हटिया डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई। टीम ने शुक्रवार को छापेमारी कर दो आरोपियों को पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...