सोनभद्र, दिसम्बर 4 -- विण्ढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के केवाल गांव में रविवार की शाम डूबे किशोर का 84 घंटे बाद बंधी में उतराया शव मिला। परिजनों ने किशोर के शव को देखकर हत्या का आरोप लगाया है। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव निवासी 14 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र प्रेमचंद यादव रविवार शाम गांव के सरकारी बंधे में डूब गया था। रात में काफी तलाश के बाद उसका कहीं पता नहीं चला। सोमवार को स्थानीय मछुआरों व गोताखोर के बाद मंगलवार को एसडीआरएफ के टीम ने लगभग 6 घंटे लगातार बंधीं में उसकी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। गुरुवार की सुबह किशोर का शव बंधीं में उतराया हुआ मिला। सूचना मिलते ही परिजनों समेत सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों का हुजूम मौके पर पहुंच गया। शव देखने के बाद मृत किशोर के पिता प्रेमचन्द्र यादव और परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाल...