नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है। पहले घरेलू क्रिकेट में थोड़ी बहुत चमक बिखेरने के बाद आईपीएल में उन्होंने अपना लोहा मनवाया। इसके बाद इंडिया की जूनियर टीमों में उन्होंने कमाल करके दिखाया। अब फिर से घरेलू क्रिकेट में लौटे तो एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया। विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी 190 रनों की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा का था। इस पारी में 31 चौके और छक्के उनके बल्ले से आए। सबसे कम गेंदों में 150 रन लिस्ट ए मैच में बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी वह अपने नाम करने में सफल हुए। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में डबल सेंचुरी जड़ने का विश्व रिकॉर्ड बनाने से वे चूक गए, लेकिन फिर भी सबसे कम उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट में 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से सबसे बड़ी ...