अयोध्या, दिसम्बर 7 -- बीकापुर,संवाददाता। तहसील बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित 84 कोसी परिक्रमा मार्ग निर्माण के नाम पर सरकारी तालाबों व अन्य श्रेणी की जमीनों से मानक के विपरीत मिट्टी खनन किए जाने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदारों और उनसे जुड़े लोगों द्वारा बड़ी मात्रा में मिट्टी की खुदाई की जा रही है,जबकि तहसील प्रशासन व खनन विभाग इस पर आश्चर्यजनक रूप से मौन बना हुआ है। हरिनाथपुर सतना गांव में सरकारी तालाब की जमीन में गहराई तक खुदाई से आसपास के पेड़ उखड़ने की कगार पर पहुंच गए हैं। वहीं उमरनी पिपरी गांव स्थित रामायण कालीन मान्यता वाले हनुमान कुंड और विभीषण कुंड में भी कई फीट गहरी खुदाई कर दी गई है। इससे इन ऐतिहासिक व धार्मिक कुंडों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। करीब दो दशक पूर्व...