बस्ती, अप्रैल 19 -- छावनी, हिन्दुस्तान संवाद। मखौड़ाधाम से शुरू होने वाली 84 कोसी परिक्रमा मार्ग निर्माण की दिशा में एक और कदम उठा है। एनएचएआई की टीम ने रास्ते में पड़ने वाले सभी भवन, घर पर स्ट्रक्चर नंबर डालना शुरू कर दिया है। इससे भवनों की गिनती हो जाएगी और उनको मुआवजा देकर तोड़ने की दिशा में कार्रवाई होगी। शुक्रवार को छावनी क्षेत्र के रामजानकी मार्ग स्थित अमोढ़ा कस्बे में स्ट्रक्चरों पर टीम ने नंबर डाला। एनएचएआई के इंजीनियर सुधांशु श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ शुक्रवार को अमोढ़ा कस्बे में पहुंचे। टीम ने पूर्व संयुक्त टीम के चिह्नित भवनों पर स्ट्रक्चर नंबर डालना शुरू किया। अमोढ़ा कस्बे में 100 से अधिक मकानों पर नंबर डाला गया, इन मकानों पर संयुक्त टीम पहले से ही लाल क्रास का निशान लगा चुकी है। इंजीनियर सुंधाशु श्रीवास्तव ने बताया सड़क बनाने ...