बाराबंकी, अप्रैल 28 -- टिकैतनगर। महाराजा दशरथ की पुत्रेष्ट यज्ञस्थली मखभूमि मखौडा धाम जिला बस्ती के मनोरामा स्थान से 14 अप्रैल को शुरु हुई विश्व प्रसिद्ध अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा का चौथा जत्था अपने तेरहवें पड़ाव बेलखरा पहुंचा। परिक्रमा में शामिल साधु संत और श्रद्धालुओं का जत्था जैसे ही क्षेत्र के न्यामतगंज पहुंचा। जय श्री राम, सीताराम के गगनभेदी उदघोष से पूरा क्षेत्र मानों राममय हो गया। लोग संत दर्शन व उनके स्वागत के लिये दौड़ पड़े। खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने परिक्रमा की अगुवाई कर रहे परिक्रमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संचालक महंत गयादास महाराज की आरती व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद सभी परिक्रमार्थियों सरयू नदी के तट के किनारे भगत बाग रात्रि विश्राम के लिए पहुंच गये। परिक्रमा में महंत गयादास महाराज बताया कि प्रत्ये...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.