बस्ती, अप्रैल 11 -- छावनी। विहिप के 84 कोसी परिक्रमा के व्यवस्था की दृष्टिकोण से पड़ाव स्थलों का निरीक्षण किया। विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र, धनंजय मिश्र, लवकुश शुक्ल, डॉ. विनोद शुक्ल, प्रदीप पांडेय, मनीष, रोहित परिक्रमा से संबंधित व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। दिनेश मिश्र ने कहा कि ऋषि मुनियों ने 84 कोसी परिक्रमा का विधान किया था। हनुमान मंडल की टोली का आगमन 12 अप्रैल को दोपहर बाद कारसेवकपुरम अयोध्या से मखौड़ाधाम के लिए होगा। मखौड़ाधाम में परिक्रमा का विश्राम बेरता चौराहे पर स्थित मंगलम हॉल में होगा। यहां पर परिक्रमा विश्राम की व्यवस्था में रामबहादुर ओझा, विमलेंद्र मिश्र, राजेश मिश्र करेंगे। 13 अप्रैल को रामगढ़ होते हुए प्रथम पड़ाव रामरेखा मंदिर के लिए प्रस्थान करेगा। शाम छह बजे रामरेखा मंदिर में रात्रि विश्राम होगा। परिक...