गोंडा, अप्रैल 30 -- तरबगंज, संवाददाता। तरबगंज तहसील क्षेत्र में चल रहे 84 कोसी परिक्रमार्थी, साधु संतों का पकड़ी बाजार में मंगलवार को फूल माला व फूल वर्षा से स्वागत किया गया। विहिप जिला अध्यक्ष डॉ विजय किशोर मिश्रा, जिला सह:मंत्री गोपाल सिंह समेत अन्य श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। जिसके बाद साधु-संतों ने सूक्ष्म जलपान किया। साधु संतों का जत्था हनुमान मंदिर पकड़ी बाजार पहुंचा, वहां भी साधु संतों का स्वागत ग्रामीणों ने किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साधु संत जमदग्नि ऋषि आश्रम पहुंचे जहां पर साधु संतों ने रात्रि विश्राम किया। इस दौरान संजय श्रीवास्तव, राहुल दुबे, सन्दीप तिवारी, सुरेश शुक्ला,सत्यम सिंह, शक्ति सिंह रहे।अयोध्या से निकलने वाली 84 कोसी परिक्रमा बैशाख कृष्ण प्रतिपदा को प्रात: मखभूमि, मखौडा से आरम्भ होकर वैशाख शुक्ल अष्टमी...