मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के 836 विद्यालयों में प्रधान शिक्षक का अलग से पद सृजित किया गया है। पीएम श्री विद्यालय में मर्ज होनेवाले मिडिल स्कूलों का यह मामला है। इन स्कूलों के छठी से आठवीं कक्षा मर्ज होने के बाद पहली से पांचवीं का स्कूल अलग होगा। ऐसे में प्राथमिक विद्यालयों के रूप में अब यह स्वतंत्र इकाई होगी। इन स्कूलों में प्रधान शिक्षक का पद अलग से सृजित किया गया है। मुजफ्फरपुर जिले में 35 विद्यालय पीएम श्री में चयनित हुए हैं, जिनमें पास के मिडिल स्कूल के कक्षा छह से आठ को मर्ज किया गया है। छह से आठ अलग होने के बाद 35 स्कूल पहली से पांचवीं तक के हो गए, जिनके लिए पद सृजित करना था। इनमें 27 के लिए पद सृजित किया गया है। इनमें आठ स्कूल में प्रोजेक्ट स्कूल समेत अन्य मामलों के कारण पद सृजित नहीं हो सका है। विभा...