मैनपुरी, फरवरी 20 -- इन दिनों प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की धूम है। मैनपुरी से हजारों लोग महाकुंभ जाकर स्नान करके आए हैं। हजारों लोग महाकुंभ जाकर स्नान करना चाहते हैं। लेकिन भीड़ का दबाव देखकर और सुनकर लोग जा नहीं पा रहे हैं। सरकार ने जेल में बंद बंदियों को गंगाजल से स्नान कराने का फैसला किया है। इसी के तहत महाकुंभ से गंगाजल का कलश मैनपुरी जिला कारागार में भेज दिया है। आज 21 फरवरी को जेल के बंदी भी महाकुंभ से लाए गए गंगाजल से स्नान करेंगे। जेल प्रशासन ने इसके लिए देर शाम तक स्नान की तैयारियां की। गंगाजल से स्नान कराने के लिए प्रयागराज से जेल प्रशासन को एक कलश में गंगाजल उपलब्ध कराया गया है। गंगाजल से भरा ये कलश गुरुवार को मैनपुरी जेल पहुंचा दिया गया। जेल अधीक्षिका कोमल मंगलानी ने इस कलश को सुरक्षित स्थापित करवा दिया है। जेल में बंद 836 ...