नई दिल्ली, जून 24 -- मल्टीबैगर कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी आई है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर मंगलवार को BSE में 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 466.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी 836 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने से आई है। बोंडाडा इंजीनियरिंग को 836 करोड़ रुपये का बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम्स (BESS) कैपेसिटी ऑर्डर मिला है। मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयर को 5 टुकड़ों में बांट चुकी है। कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेल्सबोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) को तमिलनाडु ग्रीन एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड (TNGECL) से लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। बोंडाडा इंजीनियरिंग को मिले लेटर ऑफ अवॉर्ड के मुताबिक, कंपनी तमिलनाडु में वेल्लालाविदुथि और थेन्नमपट्टी में 400 मेगावॉट अवर (MWh) टोटल कैपेसिटी के साथ स्टैंडअल...