मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददताा जिले की 8300 महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना की राशि नहीं मिली है। यह राशि वर्ष 2023-24 से ही बकाया है। इस पर सीएस ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य प्रबंधक को पत्र लिखकर जवाब मांगा है। सीएस का कहना है कि बार-बार निर्देश के बाद भी प्रसूताओं को जननी सुरक्षा योजना की राशि नहीं मिल रही है। बैकलॉग होने के कारण इस वित्तीय वर्ष में बजट मिलने पर खतरा पैदा हो गया है। सीएस ने एक हफ्ते में सभी बकाए के भुगतान का निर्देश दिया है। सबसे अधिक 1942 महिलाओं की राशि मीनापुर में बकाया है। सदर अस्पताल में 335 महिलाओं की राशि बकाया है। जिले में अब तक 38 हजार 900 प्रसूताओं को राशि दी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...