भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। पटना सचिवालय पर तिरंगा फहराने के दौरान 11 अगस्त 1942 को अंग्रेजी फिरंगी हुकूमत की गोलियों से सात छात्र शहीद हो गए थे। शहादत दिवस पर आज राष्ट्र उन्हें याद कर रहा है। टीएनबी कॉलेज के इतिहास विभाग के हेड डॉ. रविशंकर कुमार चौधरी ने बताया कि बापू के आह्वान पर अगस्त क्रांति में शामिल हुए सातों युवा पटना के स्कूल-कॉलेजों के छात्र थे। सातों युवा पर जिलाधिकारी डब्ल्यू जी आर्थर के आदेश पर पुलिस ने गोलियां चलाईं। इनमें सतीश प्रसाद झा पटना कॉलेजिएट के 10वीं कक्षा के छात्र थे। वह समकालीन भागलपुर व वर्तमान बांका जिले के खड़हरा गांव के रहने वाले थे। सात में से तीसरे सतीश गोली खाकर शहीद हो गए। अन्य शहीदों में सारण के उमाकांत प्रसाद सिंह व राजेंद्र सिंह, सिलहट जमालपुर के देवीपद चौधरी, पटना के रामानंद सिंह व रा...