रामपुर, दिसम्बर 5 -- पंचायती राज विभाग की ओर से गांव-गांव व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 83 लाख रुपये की डिमांड शासन को भेजी गई है। इस धनराशि से 699 लाभार्थी घरों में शौचालय का निर्माण होगा। जिससे खुले में शौच जाने से मुक्ति मिलेगी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांवों को गंदगी से दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें गांवों में घर-घर शौचालय बनवाना भी शामिल है। बीते दिनों पंचायती राज विभाग की ओर से गांवों में उन घरों को चिह्नित किया गया था, जिन घरों में शौचालय नहीं थे। इन घरों के सदस्य खुले में या जंगलों में शौच जाने को मजबूर थे। विभाग की ओर से सभी छह ब्लाकों में 699 परिवारों को चिह्नित किया गया है, जिनको शौचालय की आवश्यकता है। इनके घरों में शौचालय बनाए जाने की डिमांड शासन को भेज दी गई। प्रत्येक शौचालय पर सरकार की ओर स...