बिहारशरीफ, जनवरी 31 -- भवन निर्माण विभाग से टेंडर की प्रक्रिया हो गयी शुरू फोटो: राजगीर स्टैंड-राजगीर बस स्टैंड। राजगीर, निज संवाददाता। पर्यटक नगरी का बस स्टैंड काफी समय से जीर्ण-शीर्ण हालत में है। जल्द ही 83 लाख रुपये की लागत से इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यह काम भवन निर्माण विभाग करेगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगर बिहारशरीफ के डीपो सुपरिटेंडेंट राजकिशोर सिंह ने बताया कि सौंदर्यीकरण व चहारदीवारी निर्माण के लिए निविदा निकाला गया है। टेंडर की प्रक्रिया शुरू होने के बाद निर्माण कार्य किया जाएगा। बस स्टैंड दो एकड़ 96 डिसमील में फैला हुआ है। इसका पूर्वी हिस्सा ठीक है। पश्चिमी हिस्से की हालत खराब है। संपर्क पथ में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इस स्टैंड से गया, नवादा, बिहारशरीफ, पटना, वारिसलीगंज, शेखपुरा, ...