गोरखपुर, जुलाई 20 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता मानसून में बाढ़ की संभावना को देखते हुए शरणालय बनाने का निर्देश शासन ने दिया है। जनपद की सभी तहसीलों में 83 राहत शिविरों में बाढ़ प्रभावितों को शरण दी जाएगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, प्रभावितों को सुरक्षित आश्रय देने के साथ वहां ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी राहत पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। बाढ़ राहत शिविरों की ऑनलाइन निगरानी होगी। शिविर में रहने वालों को शुद्ध भोजन, नाश्ता, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, रोशनी, बिस्तर और स्वच्छता से जुड़ी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रत्येक तहसील से एक नायब तहसीलदार को शरणालय का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसके अलावा खाद्य, चिकित्सा, सुरक्षा, पेयजल, सफाई और बिजली आदि के लिए अलग-अलग अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। वहां...