लखीमपुरखीरी, जून 2 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। गोला कप डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को तीन मुकाबले खेले गए, जिनमें रोमांचक खेल प्रदर्शन के साथ एकतरफा जीत का सिलसिला देखने को मिला। पहले मुकाबले में मुन्नूगंज वॉरियर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए यूपी ग्रामीण बैंक आर्यावर्त को 83 रनों से पराजित किया। वहीं, दूसरे मुकाबले में पावर बैटरी ने पीटीआई-11 गोला को 10 विकेट से रौंद दिया। तीसरे मैच में रेहान-11 वॉरियर्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हफीजपुर क्लब को मात्र 41 रन पर ढेर कर दिया। श्री राजेंद्र गिरी स्मारक स्टेडियम में चल रहे गोला कब दे नाइट के टूर्नामेंट में दिन के पहले मुकाबले में मुन्नूगंज वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित ओवरों में 195 रन बनाए। टीम के बल्लेबाज गुरजी...