शाहजहांपुर, मई 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में लंबे समय से ग्रह जनपद से दूर शिक्षकों को ग्रह जनपद मिलने वाला है, जिसको लेकर शिक्षकों में खुशी का माहौल है। अंतर्जनपदीय शिक्षकों के तबादले को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूर्ण कर ली है। अंतर्जनपदीय तबादले में शिक्षकों के कागजात चेक हो रहे हैं। तबादला होने के बाद 83 शिक्षकों को ग्रह जनपद मिलेगा। वहीं जिले से बाहर जाने वाले शिक्षकों को ग्रह जनपद या पड़ोसी जनपद मिलेगा। बीएसए कार्यालय में कागजात चेक होने के बाद बीएसए की ओर से 6 जून तक शिक्षकों को रिलीव कर दिया जाएगा। वहीं उसी दिन तक अन्य जनपदों से शिक्षक मिल जाएंगे। बता दें कि जिले में 570 शिक्षकों के सापेक्ष 83 शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादले में पेयर ( ओटीपी शेयर ) हुए थे। जिसके बाद जिले से बाहर जाने वाले शिक्षकों के...