हल्द्वानी, अगस्त 8 -- भीमताल। नगर पालिका की ओर से नगर क्षेत्र में लंबे समय से कटखने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए पिंजरे लगाए गए हैं। शुक्रवार को तल्लीताल और एलपी इंटर कॉलेज भीमताल में 83 कटखने बंदरों को पकड़कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा। चेयरमैन सीमा टम्टा ने बताया कि नगर में कुछ दिनों पहले कटखने बंदरों ने पद्मश्री डॉ. यशोधर मठपाल के अलावा अन्य लोगों पर भी हमला कर घायल कर दिया था। बताया कि शुक्रवार को 83 कटखने बंदरों को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...