नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- रेल सेक्टर के लिए काम करने वाली SME कंपनी ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ को शुरुआती 2 दिन में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ शुरुआत के दो दिन में ही 125 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी के आईपीओ में दांव लगाने का आखिरी मौका अभी बचा है। कंपनी का आईपीओ 30 दिसंबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है। ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर ग्रे मार्केट में भी दहाड़ रहे हैं। कंपनी के शेयर 82 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ग्रे मार्केट में कारोबार कर रहे हैं। ई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26 दिसंबर 2025 को खुला था। IPO में 174 रुपये शेयर का दाम, 143 रुपये पहुंच गया GMPई टू ई ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्...