लखीसराय, दिसम्बर 9 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा मोकामा-मुंगेर सेक्शन में एनएच-33 के किमी 0/000 से 82/400 तक चार लेन एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड राजमार्ग के निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेज गति से आगे बढ़ रही है। यह सड़क बिहार के मोकामा खास एनएच-31 से शुरू होकर मुंगेर जिला के सफियाबाद तक जाएगी। परियोजना का निर्माण हाइब्रिड एन्युटी मोड पर किया जा रहा है। निर्माण कार्य हेतु भूमि अधिग्रहण का अंतिम (3ए) चरण अब तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। बड़हिया तहसील के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र 186 इंग्लिश, 185 छबिसैया, 181 कोठवा, 180 नथनपुर, 174 वीरूपुर, 172 निजामपुर, 171 रुस्तमपुर एवं 166 शर्मा में सैकड़ों किसानों की भूमि इस परियोजना में शामिल है। स्थानीय अंचल व तहसील से जुड़ी इकाइ बीते दिनों से लगातार ही म...