गया, फरवरी 7 -- नगर निगम होल्डिंग टैक्स वसूली में पिछले साल की तुलना में इस वर्ष पिछड़ा है। पिछले वितीय वर्ष में एक अप्रैल 2023 से 4 फरवरी 2024 तक 59 हजार घरों से होल्डिंग टैक्स जमा किया गया था। इस वर्ष एक अप्रैल से 6 फरवरी 2025 तक मात्र 50 हजार 140 भवनों का ही होल्डिंग टैक्स जमा हो पाया है। पिछले वर्ष की तुलना में अब तक 9 हजार पीछे है। डेढ़ महीने में 32 हजार घरों से कलेक्शन का लक्ष्य नगर निगम क्षेत्र में लगभग 82 हजार भवन है, जिसका होल्डिंग टैक्स लगता है। इसमें 27 सौ व्यवसायिक भवन हैं। 14 हजार वैसे भवन हैं जिसके कुछ भाग व्यवसायी उपयोग के लिए व कुछ आवासीय के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं। ऐसे में अबतक महज 50 हजार भवनों से ही होल्डिंग टैक्स वसूल किया गया है। ऐसे में डेढ़ माह में शेष बचे 32 हजार भवनों से होल्डिंग टैक्स वसूलना एक चुनौती है। इसी को ...