हरदोई, अगस्त 9 -- हरदोई। यूरिया की किल्लत के बीच जिला कृषि अधिकारी ने जनपद में उपलब्ध यूरिया एवं अन्य उर्वरकों की जानकारी देते हुए किसानों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक किसान को आवश्यकतानुसार उर्वरक उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिला कृषि अधिकारी सतीश पाठक ने बताया कि जनपद में 82 सहकारिता केंद्रों एवं निजी क्षेत्र की दुकानों पर 8001 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। 2880 मीट्रिक टन डीएपी, 2846 मीट्रिक टन एनपीके, 389 मीट्रिक टन एमओपी, 1092 मीट्रिक टन एसएसपी उपलब्ध है। जनपद में उर्वरक की कोई कमी नहीं है, किसानों को संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करने की सलाह देते हुए बताया अधिक यूरिया के प्रयोग से खेतों की उर्वरा शक्ति समाप्त हो रही है। जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी दी कि यूरिया का विक्रय रेट 266.50 रुपये प्रति बैग, डीएपी 1350 रुपये प्रति बैग, एमओपी एव...