रुद्रपुर, नवम्बर 3 -- 82 वर्षीय पिता ने बेटे-बहू पर लगाया मारपीट और संपत्ति हड़पने का आरोप रुद्रपुर। रुद्रपुर निवासी एक 82 वर्षीय पिता ने अपने बेटे-बहू पर मारपीट और संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। थाने और एसएसपी कार्यालय के चक्कर काटने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, संजयनगर खेड़ा वार्ड निवासी तारापद मंडल ने बताया कि उनका पुत्र दलीप मंडल, पुत्रवधू ज्योत्सना मंडल उनकी सेवा नहीं करते और उल्टा जान से मारने की धमकी देते हैं। आरोप है कि अपने बेटे और बहु को 16 वर्ष पूर्व एक मकान का हिस्सा दे दिया था, लेकिन अप्रैल 2025 में उन्हें संपत्ति से बेदखल कर दिया गया था। बुजुर्ग का आरोप है कि 2 मई और 1 अक्टूबर को आरोपियों ने उनके घर...