नई दिल्ली, जुलाई 29 -- इंडस्ट्रियल प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी हिंद रेक्टिफायर्स के शेयर मंगलवार को रॉकेट बन गए। हिंद रेक्टिफायर्स के शेयर मंगलवार को 20 पर्सेंट उछलकर 1711.65 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे मजबूत रहे हैं। साथ ही, कंपनी प्रमोटर्स को वॉरन्ट्स इश्यू करके फंड जुटाने जा रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हिंद रेक्टिफायर्स का मुनाफा सालाना आधार पर 81.4 पर्सेंट बढ़कर 12.7 करोड़ रुपये रहा है। पिछले पांच साल में हिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड के शेयरों में 1433 पर्सेंट की तेजी आई है। 58% से ज्यादा बढ़ा कंपनी का रेवेन्यूहिंद रेक्टिफायर्स लिमिटेड का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 58.5 पर्सेंट बढ़कर 214 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, पहली तिमाह...