नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- Prestige Estates Projects Ltd Share: प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के शेयर 5% से अधिक चढ़कर 1383.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव न्यूज है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इसके लास्ट बंद भाव से स्टॉक में लगभग 81% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया। सीएलएसए ने शेयर पर अपनी "आउटपरफॉर्म" रेटिंग बरकरार रखी और प्रति शेयर Rs.2,380 का टारगेट प्राइस तय किया। पिछले कारोबारी सेशन में शेयर Rs.1,315.8 पर बंद हुआ था।ब्रोकरेज ने क्या कहा? ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि प्रेस्टीज एस्टेट्स को इंदिरापुरम, एनसीआर में अपनी प्रमुख परियोजना के लिए मच अवेटेड RERA अप्रूवल मिला है। CLSA के अनुसार, यह परियोज...