अलीगढ़, सितम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के लिए नासूर बन चुकी जलभराव की समस्या को समाप्त करने के लिए क्वार्सी चौराहे से एटा चुंगी चौराहे तक 8162 लाख से आरसीसी नाला बनाया जाना है। वर्तमान में जो रजवाहा इस रोड पर है, उसको ही नगर निगम पक्का करेगा। इसके लिए निगम ने सिंचाई विभाग से एनओसी मांगी है। कोल विधायक अनिल पाराशर ने पिछले दिनों शासन स्तर पर एक पत्र भेजा था। जिसमें लिखा गया था कि उनके विधानसभा क्षेत्र में क्वार्सी चौराहे से एटा चुंगी तक एक नाला है। इसकी लंबाई करीब पांच किमी है। इस नाले पर सिंचाई विभाग का स्वामित्व है। अब तक यह नाला पूरी तरह से कच्चा बना हुआ है। इसके चलते इसमें कई-कई फीट मिट्टी जमी हुई है। इसकी सफाई में भी परेशानी होती है। ऐसे में इस नाले को आरसीसी के रूप में तैयार किया जाए। शासन स्तर से इस पत्र को स्थानीय स्तर ...