अजमेर, नवम्बर 29 -- ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स से पहले अजमेर नगर निगम ने शनिवार सुबह दरगाह क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। निगम की टीम ने दरगाह थाना पुलिस सहित विभिन्न थानों के पुलिस बल के सहयोग से दरगाह क्षेत्र के अंदरकोट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा और दिल्ली गेट सहित कई इलाकों में जेसीबी चलाकर अवैध कब्जे हटाए। सुबह-सुबह शुरू हुए इस अभियान से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। उर्स से पहले बढ़ने वाली भीड़ और यातायात व्यवस्था को देखते हुए यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है। निगम अधिकारियों के अनुसार, दरगाह क्षेत्र में लंबे समय से नालियों, सड़कों और दुकानों के आगे अवैध ढांचे बनाए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। उर्स से पूर्व सफाई, सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए यह बड़ा अभियान चलाया गया। क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों...