जहानाबाद, अक्टूबर 6 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत राशि के अन्तरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अरवल जिले की 500 से अधिक जीविका दीदियों ने भाग लिया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण को देखा और सुना। इस मौके पर महिलाओं के बीच मुख्यमंत्री संदेश का वितरण किया गया। कार्यक्रम में शामिल महिलाओं के बीच मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया। अरवल जिला से कुल 8125 लाभार्थी महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपए की राशि रोजगार करने हेतु भेजी गई। ज्ञात हो कि अभी तक अरवल जिला में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत कुल 85766 महिलाओ के खातों में 10-10 रुपए भेजे जा चुके हैं। कार्यक्र...