नई दिल्ली, जनवरी 22 -- वोल्वो ने अपनी नई लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV वोल्वो EX60 को यूरोपीय बाजार के लिए आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है। यह SUV इसलिए खास है, क्योंकि यह वोल्वो के नए EV-डेडिकेटेड SPA3 प्लेटफॉर्म पर बनी पहली कार है। EX60 को पेट्रोल-डीजल से चलने वाली वोल्वो XC60 का इलेक्ट्रिक अवतार माना जा रहा है। यूरोप के बाद इस SUV को अमेरिकी बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति Vs टाटा: 365 दिन चली इन 2 SUV में हुई 'फाइट', फिर इसने मार ली बाजीन्यू जेन प्लेटफॉर्म पर बनी पहली वोल्वो EV वोल्वो EX60 को खास तौर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए तैयार किए गए SPA3 प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसका मतलब बेहतर रेंज, ज्यादा सेफ्टी और एडवांस टेक्नोलॉजी है। दमदार बैटरी और 810km तक की रेंज वोल्वो EX60 को ती...