बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र पांच वार्डो में शुक्रवार को मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने विभिन्न कार्य योजनाओं का शिलान्यास किया। यह शिलान्यास वार्ड संख्या-17, 20, 22, 40 एवं 41 में किया गया। योजना का क्रियान्वयन एकरारनामा राशि 81 लाख, 61 हजार, 440 रुपये है। कार्य योजनाओं के तहत वार्ड संख्या-17 में बाल्मिकी साह घर से राजू दास घर होते हुए ब्रह्म स्थान तक एवं बाबू साहेब रजक घर से अशोक प्रसाद के घर तक पीसीसी ढ़लाई कार्य, वार्ड संख्या-40 में सर्वोदयनगर नौलखा रोड से मनोज दास घर तक आरसीसी नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड संख्या-40 एवं 41 में मटिहानी रोड सहजानंदनगर चौक से रमेश बाबू के घर तक नाली उंचीकरण एवं पीसीसी ढ़लाई कार्य, वार्ड संख्या-22 में मुख्य सड़क से अनिल सिंह घर अरविन्द सिंह के घर तक एवं अनिल सिंह क...